ज़मीन ब्रोकर कमलेश कुमार के भारत छोड़ कर भागने की संभावना जतायी जा रही है.
इडी ने पिछले दिनों कांके रोड के एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट में कमलेश कुमार के घर में छापा मारा था.
छापेमारी में अपार्टमेंट (नंबर 603-C)से एक करोड़ रुपये नकद और 100 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. अपुष्ट खबरों के मुताबिक कमलेश के कोलकाता होते हुए बैंकाक फरार हो गया है. बता दें कि इडी के समन के बाद ही कमलेश की देश छोड़ कर भागने की तैयारी थी. इस सिलसिले में गोंदा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है.