हाईकोर्ट की तरह सभी जिला न्यायालयों में लगेगा विजिटर मॉनिटरिंग सिस्टम, डीजीपी का निर्देश, डीआईजी को मिला विशेष टास्क
हाईकोर्ट की तरह झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में विजिटर मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने इसे लेकर निर्देश दिया है. वहीं सभी जिलों के डीआईजी को यह विशेष टास्क दिया गया है.
झारखंड हाईकोर्ट की तरह राज्य के सभी जिला न्यायालयों में विजिटर मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा. हाईकोर्ट, जिला न्यायालयों, न्यायाधीशों के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान कई निर्देश जारी किए. उन्होंने सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों के कोर्ट परिसर में उपस्थित रहने तक सुरक्षाकर्मी को सुरक्षा में तैनाती सुनिश्चित कराना है.