78 वां आजादी का महोत्सव मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में धूम-धाम से मनाया गया/The 78th Independence Day celebrated in the premises of Mithila Academy Public School #Bokaro#Jharkhand#mithila

Spread the love

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल , सेक्टर ४ ई ,बोकारो, के प्रांगण में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

राजेंद्र कुमार (स्थायी आमंत्रित सदस्य) ,प्रमोद कुमार झा ‘चंदन’ (सचिव) , निरज चौधरी महासचिव (मिथिला सांस्कृतिक परिषद ) अविनाश कुमार ,प्राचार्य अशोक कुमार पाठक द्वारा झंडोत्तोलन किया गया |

झंडोत्तोलन के उपरांत बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । बच्चों ने देशभक्ति गीत ‘हमने जीना सीख लिया है ‘एवं भारत वर्णन, झांसी की रानी ‘ नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

कुछ छात्रों ने नाट्य मंच के माध्यम से विभिन्न देश भक्तों की झलकियां प्रस्तुत कर जन जन में देशभक्ति की भावना भर दी | छात्र छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से हर उपस्थित जनों में नई स्फूर्ति, नई उम्मीद ,नई ताजगी भर दी।

राजेंद्र कुमार (स्थायी आमंत्रित सदस्य ,मिथिला संस्कृत परिषद्) ने विद्यार्थियों को सफलता का मूल मंत्र बताया। चेयरमैन हरि मोहन झा ने भी अपने संदेश में बच्चों को 78 वां आजादी का उत्सव की बधाई दी। विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षौल्लास एवं देशभक्ति पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।

सचिव पीके झा चंदन ने कहा कि आजादी का मतलब देश आजादी से नहीं है बल्कि कुंठित मानसिकता की आजादी से है हमें अपने खुद की गुलामी से आजाद होकर खुले विचार से आजादी मनानी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *