बोकारो का सर्वांगीण विकास करना हमेशा प्राथमिकता में रहेगी:नवनिर्वाचित विधायक श्वेता सिंह/All-round development of Bokaro will always be a priority :Newly elected MLA Shweta Singh #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

https://youtu.be/7BtFSNgiIZQ

 

बोकारो का सर्वांगीण विकास करना हमेशा प्राथमिकता में रहेगी:नवनिर्वाचित विधायक श्वेता सिंह

बोकारो: 25.11.2024। बोकारो विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्वेता सिंह के निवास स्थान पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता में श्वेता सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे चुनाव में आप सभी ने आम जनता को पूरे पारदर्शी तरीके से और बिना किसी पक्ष-पात के जो समाचार संकलन कर के दिया है उसके लिए मैं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं वहीं श्रीमती सिंह ने कहा कि यह जीत बोकारो परिवार की जीत है और यह जीत मुझे इच्छा शक्ति देती है कि मैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का स्वयं प्रवास कर ज्वलंत समस्याओं को निष्पादित करने का कार्य करूंगी। बोकारो परिवार ने जिस तरह पूर्व में मेरे पिता स्व समरेश सिंह जी को अपना स्नेह दिया था और आज मुझे दिया है वह अविस्मरणीय है निजी तौर पर मै आभार व्यक्त करती हूं और जीवन भर ऋणी रहूंगी। मैं हमेशा निष्पक्ष होकर समाज को एक सूत्र में बाँध कर चलने का प्रयास करूंगी। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरे लिए हमेशा प्राथमिकता में रहेगी। ये परिवर्तन एक बेहतरी के लिए है। चास-बोकारो जो हमारा परिवार उनके लिए एवं महिलाओं को स्वाबलंबन के लिए जो उपाय आगे करना है वो सबसे पहले मैया सम्मान की योजना के तहत जो उन्हें सशक्त बनाता है, इसके अलावा जो महिलाएँ महिला समिति से जुड़ती हैं, जो एसएचजी समूह चलाने वाली महिलाएँ हैं, जो समिति से जुड़ी हैं, जिनको जेएसएलपीएस से कनेक्ट करके स्वाबलंबन के लिए रोजगार से जोड़ना है वो मुझे आकर्षित करती हैं जिससे की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को हम रोजगार से जोड़ सकेंगे। औद्योगिक क्षेत्र बियाडा का पुनरुद्धार करना है,एवम पलायन पे रोक लगाना है। उन्होंने कहा दस साल जो पूर्व जनप्रतिनिधि ने काम किया, जो कमीं रह गयी अब उनके अधूरे कार्य को एक सही दिशा में आगे ले जाने के लिए जो हमारे चास बोकारो परिवार ने हमें जिम्मेवारी दी है उसे पुरा करना है। उन्होने विस्थापित लोगों के समस्याओं के समाधान को प्रथमिकता से पूरा करना है और बोकारो एयरपोर्ट भी जल्द शुरू हो जाएगा इसका अस्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *