धनबाद सांसद ने विधायक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के ताक़त का एहसास कराया
विधानसभा चुनाव 2024 इस बार झारखंड को बचाने का चुनाव है। जिस तरह से हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की अस्मिता को धूमिल कर यहां की खनिज संपदा, बालू, नौकरी, युवाओं के सपने आदि को लूटने का काम किया है ऐसे महाठगबंधन, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का चुनाव है। राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है, इसलिए राज्य की जनता चाहती है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी जो विकास और अंत्योदय को प्राथमिकता देती है वैसी सरकार को राज्य में लाना है। उक्त बातें लोकसभा सांसद ढुल्लू महतो ने मंगलवार को सेक्टर 1 बी विधायक आवास में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही।
धनबाद सांसद ने विधायक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के ताक़त का एहसास कराया/Dhanbad MP made people realize the power of NDA in a press conference at the MLA residence #Bokaro#Jharkhand
