–
दिनांक: 23 एवं 24 अगस्त 2024
स्थान: शौर्य सभागार, झारखंड सशस्त्र पुलिस-1(जैप-1)राँची
विषय: प्रथम राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन 2024
दिनांक 23 एवं 24 अगस्त, 2024 को शौर्य सभागार, झारखंड सशस्त्र पुलिस-1(जैप-1)राँची में प्रथम राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:-
दिनांक- 23 अगस्त
समय- पूर्वाह्न 10 बजे से
दिनांक 23 अगस्त को प्रथम राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन 2024 का उद्घाटन पूर्वाह्न 10 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्य सचिव एल. खियांगते होंगे । विशिष्ट अतिथि, वंदना डाडेल,प्रधान सचिव , गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग होंगी।
साथ ही इस अवसर पर झारखंड पुलिस के वरीय पदाधिकारीगण,राज्य भर के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागीगण, प्रशिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
दिनांक-24 अगस्त
समय-अपराह्न 2:30 बजे से
दिनांक 24 अगस्त को प्रथम राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन 2024 का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन होंगे एवम् विशिष्ट अतिथि के तौर पर कल्पना मुर्मू सोरेन, माननीया विधायक उपस्थित रहेंगी।
साथ ही इस अवसर पर झारखंड पुलिस के वरीय पदाधिकारीगण एवम् राज्य भर के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे।