मिथिला अकेडमी में शुरू हुआ सांस्कृतिक सप्ताह” दर्पण”/Cultural week “Darpan” started in Mithila Academy #Bokaro#Jharkhand#MAPS#mithilaacademy

Spread the love

मिथिला अकेडमी में शुरू हुआ सांस्कृतिक सप्ताह” दर्पण”

शैक्षणिक सत्र (2024- 25) दिनांक 25/ 11/ 24 दिन (मंगलवार) मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4/ई में उत्साह पूर्ण वातावरण में सांस्कृत सप्ताह दर्पण का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि “विपुल कुमार सिंह” प्राचार्य रेनबो पब्लिक स्कूल, प्राचार्य अशोक कुमार पाठक, देव दुलाल मित्रा,रागिनी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चारों सदन भारती सदन, वाचस्पति सदन, विद्यापति सदन एवं विरसा सदन के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिया। रोल प्ले का शीर्षक था “इंडियन हीरो”। कक्षा 2 से कक्षा 3 तक के छात्रों में प्रथम स्थान अनुज गुप्ता बरसा सदन, द्वितीय स्थान निकिता कुमारी विद्यापति सदन ,तृतीय स्थान परी कुमारी भारतीय सदन एवं सांत्वना पुरस्कार वैष्णवी कश्यप वाचस्पति सदन को दिया गया। वहीं कक्षा 4 से कक्षा 5 तक बच्चों में प्रथम स्थान फरहान राजा भारती सदन, द्वितीय स्थान तितिक्षा कुमारी विद्यापति सदन ,तृतीय स्थान आराध्या शर्मा बिरसा सदन एवं सांत्वना पुरस्कार अंकित साडलिया वाचस्पति सदन को दिया गया । मंच का संचालन अर्चना दुबे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विपुल कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, जो जीवन में अग्रसर होने में सहायक सिद्ध होता है। अध्यक्ष हरिमोहन झा ने बच्चों को अपने संदेश में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्रों के अंदर छिपी हुई संभावनाओं को जागृत करने का सुनहरा अवसर मिलता है। सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन ने अपने संदेश मे बच्चों के चौमुखी विकास की शुभकामना दी। प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम अपने इंडियन हीरो के बारे में जाने तो वे हमें जीवन में अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *