भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की जयंती बोकारो हवाई अड्डा राजीव गाँधी चौक पर श्रद्धांजलि कर मनाया गया/The birth anniversary of Bharat Ratna former Prime Minister late Rajiv Gandhi was celebrated by congress at Rajiv Gandhi Chowk. #Bokaro#Jharkhand#Congress Party

Spread the love

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की जयंती बोकारो हवाई अड्डा राजीव गाँधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनाया गया

20 अगस्त 2024 को बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता जी के नेतृत्व में संचार क्रांति के जनक, युवाओं को 18 वर्ष में मत का अधिकार देने वाले, पंचायती राज व्यवस्था को मज़बूत करने वाले, महिलाओं को सशक्त बनाने वाले, शांति दूत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पूजनीय स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की जयंती बोकारो हवाई अड्डा राजीव गाँधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरआत हवाई अड्डा स्थित स्व राजीव गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मौक पर श्री गुप्ता ने स्व राजीव गाँधी जी के योगदान को याद करते हुऐ उनके आदर्शो और विचारधारा पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया की कैसे राजीव गाँधी ने देश के औद्योगिक और तकनिकी विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया, विशेषकर कंप्यूटर क्रांति और सुचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्यों का भी एक संछिप्त विवरण दिया ।
साथ ही साथ उन्होंने गरीबी उन्मूलन और सामाजिक,समरसता,विज्ञानं प्रौद्योगिकी में प्रगति, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान, पंचायती राज संस्थाओं को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण में युवाओं और महिलाओ की केंद्रीय भूमिका के लिए अथक प्रयास किए गए इस बारे में बताया गया । इस सद्भावना यात्रा में बोकारो जिला के वरिष्ठ कोंग्रेसी सहित जिला, प्रखंड कमिटी के पदाधिकारीगणो के साथ आमजन मानस ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं बड़े हर्ष और उत्शाह के साथ स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की जयंती मनायी गयी ।
मौक़े पर वरिष्ठ कोंग्रेसी रास नारायण सिंह,सुशील झा,देवेंद्र नाथ चौबे,रामा रावत, सतीश रजक,हरेंद्र सिंह, इंद्रदेव पासवान,सगीर अंसारी,नारायण सिंह चौधरी, देव शर्मा,संजय सिंह, बनमाली बाउरी,भारत रावत,अशोक मण्डल,धनंजय सिंह, देवाशीष मण्डल, जीतेन्द्र यादव, कमरुल हसन,सतेंद्र यादव,अब्दुल हाजी हुसैन, नजीर अहमद, मो सलीम, इमरान अंसारी,शिबू यादव, शुभम सहाय, प्रेमचंद बाउरी,प्रशांत बाउरी, गिरीश गोप, दिलीप यादव सहित जिला, प्रखंड, मण्डल, पंचायत कमिटी के पदाधिकारीगण एवं ऊर्जावान कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *