गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में शानदार कवि सम्मेलन/Grand kavi sammelan was Organized at Guru Gobind Singh Educational Society’s Technical Campus, Engineering and Management College #Bokaro

Spread the love

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें काव्य-स्पंदन ग्रूप के मंचीय कवि श्रीमती रीना यादव – बोकारो, श्री सरोज झा झारखंडी – रामगढ, श्री नितेश मिश्र – रांची व श्री अनंत महेंद्र – धनबाद ने अपना कविता-पाठ प्रस्तुत किया.

सम्मेलन के मुख्य अतिथि, बी. एस. एल. के डी. जी. एम. श्री पवन यादव रहे. कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना व पुष्पार्पण से हुआ. संस्थान सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह विशेष अतिथी रहे. अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं शाल से किया गया तथा मानदेय दिया गया.

आमंत्रित कवियों से अतिरिक्त, छात्रों में स्नेहा रतन, पलक ने अपनी मौलिक कविताओं का पाठ किया. काव्य-स्पंदन ग्रूप ने कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार को साहित्य सेवा के लिये प्रशस्ति फलक प्रदान किया.

मंच का संचालन स्नेहा रतन और पलक ने किया. डा. ए. पी. बर्णवाल, प्रो. कृतिका चौधरी, प्रो. सुमीत पांडे, प्रो. अपूर्बा सिन्हा, श्री आनंद जायस्वाल, सुश्री पूजा हाजरा व अन्य ने योगदान दिया. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने बधाई वशुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *