सूदखोरों की वजह से कांग्रेस नेता ने परिवार के साथ की सामूहिक खुदकुशी,चार मौत एक साथ/Due to moneylenders, a Congress leader along with his family committed mass suicide, four people died together #Cgh#Chattishgarh#India#Congressleader#4Death

Spread the love

कांग्रेस नेता ने परिवार के साथ की सामूहिक खुदकुशी, पत्नी और दो बेटों के साथ खाय़ा खुद जहर, चारों की हुई मौत

जांच में मामला कर्ज लेने और सूदखोरों की वजह से प्रताड़ित होने का सामने आ रहा है
कांग्रेस नेता ने अपने पूरे परिवार के साथ खुदकुशी कर ली। कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी, अपने दो बेटों के साथ जहर खा लिया। झकझोर देने वाली इस घटना में चारों लोगों की मौत हो गयी। दिल दहलाने वाली ये घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा की है, जहां कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया।
बिलासपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरे परिवार ने जहर खाकर सुसाइड क्यों किया, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है। हालांकि जांच में मामला कर्ज लेने और सूदखोरों की वजह से प्रताड़ित होने का सामने आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर, पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया और इसकी जांच जुटी हुई है। शहर कोतवाली इलाके के जांजगीर क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले कांग्रेस के सीनियर नेता पंचराम यादव (65) ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खा लिया। एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि बीते 30 अगस्त को पंचराम यादव ने पत्नी दिनेश नांदनी यादव (55), बेटों सूरज यादव (27) और नीरज यादव (32) के साथ जहर का सेवन किया था, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
उनकी हालत गंभीर होने पर सभी को बिलासपुर रेफर किया गया था। यहां सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान नीरज यादव की मौत हुई थी. जिसके बाद पंचराम यादव, दिनेश नंदनी यादव और सूरज यादव को आरबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 31 अगस्त की देर रात तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पंचराम यादव ठेकेदारी का काम करता था और उन्होंने पहले दो बैंकों से 40 लाख रुपये का लोन लिया था। वो हार्ट के पेशेंट भी थे।
उनकी पत्नी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी. नीरज यादव प्राइवेट नौकरी करता था. सूरज यादव ठेकेदारी का काम करता था। किसी को पता न चले इसलिए उन्होंने सामने वाले दरवाजे पर ताला लगा दिया था और पीछे के दरवाजे से वापस जाकर वहां का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया था। इसका खुलासा तब हुआ जब पड़ोस में रहने वाली एक लड़की उनके घर गई। जब दो-तीन बार आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. तब पड़ोसी घर अंदर गए तो सभी गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था। पुलिस मामले की जांच में अभी भी जुटी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *