ईडी ने जब्त की धनबाद के कोल बिजनसमैन प्रमोद सिंह की 1.63 करोड़ की संपत्ति/ED confiscated property worth Rs 1.63 crore of Dhanbad coal businessman Pramod Singh #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

ईडी ने जब्त की धनबाद के कोल बिजनसमैन प्रमोद सिंह की 1.63 करोड़ की संपत्ति

कोयला राजधानी धनबाद के कोल बिजनसमैन प्रमोद कुमार सिंह की ईडी ने 1.63 करोड़ रूपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त किया है। ईडी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रमोद कुमार सिंह और उनके परिवार से संबंधित 1.63 करोड़ रुपये (लगभग) की अचल संपत्ति को जब्त किया गया है। ईडी ने बताया कि एसीबी धनबाद द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर प्रमोद कुमार सिंह और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति व राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) फंड के दुरुपयोग के लिए जांच शुरू की गई।प्रमोद कुमार सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोड़ापोखर में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर संविदा के आधार पर कार्यरत थे।
ईडी की जांच में पता चला है कि अपने सहयोगियों के नाम पर चल और अचल संपत्ति अर्जित की प्रमोद कुमार सिंह और स्वर्गीय शशि भूषण प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिन्हें एनआरएचएम फंड निकालने और खर्च करने के लिए संयुक्त रूप से अधिकृत किया गया था। इन सभी ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और जिला स्वास्थ्य सोसाइटी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झरिया सह जोड़ापोखर को आवंटित 9.39 करोड़ रुपये की सरकारी राशि का गबन किया। घोटाला सामने आने के बाद प्रमोद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया , तो वह कोल बिजनस से जुड़ गया था।
प्रमोद कुमार सिंह ने अवैध रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), झरिया सह जोड़ापोखर, धनबाद के दो बैंक खातों और पीएचसी प्रबंधन सोसाइटी, जोड़ापोखर के एक बैंक अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट्स या अपने परिवार सहयोगियों के बैंक खातों में रुपया ट्रांसफर किया था। ईडी की जांच में यह भी पता चला है कि प्रमोद कुमार सिंह ने घोटाला से कमाये राशि से अपनी पत्नी प्रिया सिंह और अपने सहयोगियों के नाम पर चल और अचल संपत्ति अर्जित की।
इस मामले को लेकर ईडी ने बीते 13 अगस्त को प्रमोद सिंह के धनबाद के सरायढेला सहयोगी नगर स्थित ठिकाने पर रेड की थी। जहां से तीन महंगी गाड़ियां और 2.17 लाख रुपये की कैश बरामद की गई और उसे जब्त कर ली गयी थी। इसके अलावा बैंक अकाउंट्स में जमा चार लाख रुपये की राशि भी जब्त कर ली गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *