बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अग्नि सदन बना विजेता
चिन्मय विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत के महान हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कई खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया।
कक्षा नवमी से बारहवीं तक के बालक वर्ग के लिए अंतर सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
चिन्मय विद्यालय, बोकारो के स्वामी तपोवन सभागार में भी छोटे छोटे बच्चों ने राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय अध्यक्ष बिश्वारूप मुखोपाध्याय एवं उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. साथ ही सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की ढेरो शुभकामनायें देते हुए कहा की इस तरह मैचों के आयोजन से कई खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। इनसे प्रभावित होकर हमारे खिलाड़ियों में नयी ऊर्जा आ गयी है। छात्र जीवन में ही खेल का प्रारंभ किया जाना चाहिए। विद्यालय में सही प्रशिक्षण प्राप्त कर खेल में अपना भविष्य आसानी से बनाया जा सकता है। आज खेल के क्षेत्र में पुरे विश्व में असीम संभावनाएं हैं। विद्यालयों से ही खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण देकर अंतराष्ट्रीय स्तर तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। छात्रों के लिए विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित करके उस प्रतियोगिता से बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर, उन्हें उच्चस्तर का प्रशिक्षण देकर, राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए तैयार कर सकते हैं। विद्यालय में प्रतिभा की कमी नहीं है। यहाँ के बच्चे हर क्षेत्र में उच्चस्तर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।विभिन्न खेल स्पर्धा के कारण आज पूरे विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों में जोश और उमंग साफ साफ दिख रहा था ।
विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने विशेषकर दूरभाष पर सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस कि शुभकामना दी।
अंतर सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अग्नि सदन ने वायु सदन को 26-18 से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। इससे पूर्व अग्नि सदन ने पृथ्वी सदन को एवं वायु सदन ने जल सदन को हरा कर फाइनल मे जगह बनाई । अग्नि सदन के चेतन, अभिषेक , आदर्श , प्रतीक, श्रेयांस एवं आयुष तथा वायु सदन के अदित्या, रिसू , दिव्यांश, यश , रोहन ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों के बीच बॉस्केटबॉल का प्रदशर्नी मैंच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। मैच का संचालन किंकर कृष्णा एवं प्रत्यूष सिंह ने किया।
विद्यालय के उप प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने सभी आंगतुकों, अतिथियों, शिक्षकों, खिलाड़ियों, निर्णयको,प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर विद्यालय के वरिय शारीरिक शिक्षक हरिहर पांडें, संजीव कुमार, प्राजंल सेकीया, आदर्श आचार्य, विशाल गौतम , रणविजय ओझा, नितिश पांडें, परवीण कुमार, ललीता उरांव एवं अन्य शिक्षकगण ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन संजीव सिंह ने सफलता पूर्वक किया ।