पटना – डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) पटना इकाई ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है
सोने की तस्करी पर नकेल कसी है। डीआरआई अधिकारियों ने हाथीदह स्टेशन के पास एक कार से 28 सोने के बिस्किट बरामद किए है, जिनका वजन 3262 ग्राम और मूल्य 2 करोड़ 34 लाख 83 हजार 138 रुपये आंका जा रहा है। डीआरआई ने इस मामले में दो तस्करों को दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक़ डीआरआई के पटना इकाई की ये दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले डीआरआई पटना इकाई ने कई सफल ऑपरेशन किए हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। डीआरआई पटना इकाई की इस कार्रवाई से सोने की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। यह ऑपरेशन डीआरआई की सख्ती को दर्शाता है और सोने की तस्करी में शामिल लोगों को सख्त संदेश देता है। डीआरआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सोने की इस खेप को तस्करी के जरिए बांग्लादेश से लाया गया था और पश्चिम बंगाल के मालदा के रास्ते इसे कोलकाता लाया गया था। यहां से फिर इसे मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था। मुजफ्फरपुर में इसे कुछ आभूषण विक्रेताओं के संरक्षण में कहीं खपाना था। डीआरआई को शक है कि आभूषण विक्रेताओं के संरक्षण में ही तस्करी का ये पूरा खेल चल रहा था। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से गिरफ्तार किए गये दोनों तस्करों के नाम और पहचान गोपनीय रखे गये हैं। इन तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही है।