सदर अस्पताल बोकारो के 101 नंबर कमरे में दरवाजा बंद कर सोया अस्पताल प्रबंधक/The hospital manager slept in room number 101 of Sadar Hospital Bokaro after closing the door #Bokaro#Jharkhand#sadar hospital Bokaro #civil hospital Bokaro

Spread the love

101 नंबर कमरे में दरवाजा बंद कर सोया अस्पताल प्रबंधक

डीएस ने मांगा स्पष्टीकरण

सदर अस्पताल बोकारो में अस्पताल प्रबंधन के कुछ दिनों से दारू पीकर ड्यूटी में आने के कारण चिकित्सकों व सफाई कर्मियों की परेशानी बढ़ गई है l हद तो तब हो गई जब रात को 10:00 बजे स्क्रीन के एक चिकित्सक कमरा नंबर 102 में आराम करने के लिए गए तो पहले से ही अस्पताल प्रबंधक सुदीप चंद्र चिकित्सकों के बेड पर ही सो गया था काफी उठाने के बाद भी जब नहीं उठा तो चिकित्सक ने वहां के एक कर्मचारी को बुलाकर उनको हटवाया वहां से हटाने के बाद अस्पताल प्रबंधक कमरा नंबर 101 में जाकर अंदर से ही दरवाजा बंद कर सो गयाl जब सुबह में सफाई कर्मी बायोमेट्रिक में हाजिरी बनवाने के लिए पहुंचे तो पता चला अंदर से ही उसने कमरे का दरवाजा बंद कर जमीन पर ही सो गया था काफी देर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो सफाई कर्मियों ने राइडर के प्रशासक से इसकी शिकायत की l जब वहां के प्रशासक राकेश मधुप से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर अस्पताल प्रबंधक दरवाज़ा बंद करके सोया है तो पेमेंट हमको देना है,किसी की पेमेंट नहीं रोकी जाएगी l उधर सफाई कर्मियों को हो रही देरी के कारण सफाई कर्मियों ने ऑफलाइन में ही जाकर रजिस्टर में हाजिरी बनाईl इधर इसकी जानकारी जब अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार से की गई तो उन्होंने बताया कि वह उनके सामने भी सोया हुआ था l जिसके लिए उसे फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *