जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ एवं आस पास के होटल, रेस्टोरेन्ट व पार्क में इन दिनों गलत ढंग से ऑनलाइन कमरा बुक करवाकर, अवैधरुप से देह व्यापार का घंधा फल फूल रहा है. इसको लेकर जैनामोड चैम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह ने बोकारो डीसी तथा एसपी से कार्रवाई की मांग की.
अपने आवेदन में बताया कि बीते कुछ वर्षों से जैनामोड एवं आस पास स्थित होटलों, रेस्टोरेंटों एवं पार्कों मे बिना रोकटोक के अनैतिक देह व्यापार, वैश्यावृति का घंधा होटल मालिको द्वारा आर्थिक लाभ के लिये किया जा रहा है. इस धंधे में लिप्त लोगों का बोकारो जिला के अलावे दूसरे जिले सहित सीमावर्ती राज्य बंगाल से भी महिला एवं पुरुषों का सेक्स रैकेट के लिए आना जाना लगा रहता है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि इस अवैध घंधे में स्कूली नाबालीग लड़कियो को बहला फुसलाकर इस दलदल मे घकेला जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि जैनमोड़ छोटा सा शहर है. यहां के लोग एक समाजिक परिवेश में अपने परिवार बाल बच्चो के साथ शातिप्रिय ढंग से रहते आ रहे है. परन्तु इस क्षेत्र में इस प्रकार खुलेआम अवैध देह व्यापार का अनैतिक घंघा से यहां रह रहे पारिवारों का जीवन जीना दुभर होता जा रहा है.
इन सभी के घरों के आसपास आपत्तिजनक वस्तुऐ ड्धर उधर फेंकी रहती है. कहा कि ड्स अनैतिक देहव्यापार की घंघे की जानकारी सभी को है. स्थानीय पुलिस प्रशासन को ड्सकी खबर तक नहीं है, जो आश्चर्य का विषय है. श्री सिंह ने जनहित मे गोपनीय ढंग से ज़ाँच करवाकर गैरकानूनी धंधे मे शामिल संचालकों पर कड़ी कानूनी कारवाई करते हुए सम्बन्धित सभी होटलों, ढाबों रेस्टोरेन्टों एवं पार्कों को सील करने की मांग की है