सभी थानों में प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे मंगलवार को थाना दिवस होगा , धारा 107 – 110 को मामलों में स्पष्ट मंतव्य चाहिए -उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक का संयुक्त निर्देश

Spread the love

बेहतर समन्वय के साथ सिविल – पुलिस प्रशासन करें काम, सूचना तंत्र को करें सक्रियः उपायुक्त

नियमित रूप से थाना दिवस – जनता दरबार का आयोजन करें थाना प्रभारी – बीडीओ/सीओ

लंबित वारंट की तामिला करें, धारा 107 – 110 को मामलों में स्पष्ट मंतव्य/अनुशंसा दें पदाधिकारी

अंचलाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी सप्ताह में तीन दिन अपने न्यायालयों में करें मामलों पर सुनवाई

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को विधि – व्यवस्था संधारण को लेकर जिले के सभी बीडीओ/सीओ, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, सिटी डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों आदि के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने विधि व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र में अपनी सक्रियता को बढ़ाने का निर्देश दिया। सिविल एवं पुलिस प्रशासन को बेहतर समन्वय के साथ काम करने को कहा। क्षेत्र में अपने – अपने सूचना तंत्रों को सक्रिय करने को कहा। आमजनों की प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

उन्होंने जिले के सभी थानों में प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे मंगलवार को थाना दिवस आयोजित करने को कहा, जिसमें संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) एवं अंचलाधिकारियों (सीओ) को भी जनता दरबार आयोजित कर आम जनों की शिकायतों का निपटारा करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों/अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने – अपने न्यायालय में लंबित मामलों की सुनवाई करने का निर्देश दिया। प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को न्यायालय में बैठने, मामलों की सुनवाई कर निष्पादन करने एवं उसका प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं, धारा 107 एवं 110 दंडा प्रक्रिया संहिता के मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट मंतव्य/अनुशंसा करने का निर्देश दिया। जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर अभियान चलाकर छापेमारी/कार्रवाई करने को कहा।

बैठक में सीसीए से संबंधित मामलों पर प्रस्ताव भेजने, मंडल कारा की सुरक्षा – आधारभूत संरचना, आर्म्स लाइसेंस के रिस्ट्रोशन, पोक्सो एक्ट के मामलों में कार्रवाई/ पीड़ित को मुआवजा भुगतान, अवैध खनन – परिवहन पर कार्रवाई, महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, निलाम पत्र मामलों पर सुनवाई कर वारंट जारी करने, शहरी क्षेत्र में अंचलाधिकारियों को अतिक्रमण हटाने एवं जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पीसीआर वैन की गश्ती, महिला पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश पदाधिकारियों को दिया। सभी को टीम की तरह काम करने को कहा। क्षेत्र में कहीं कोई भी समस्या हो अपने वरीय पदाधिकारियों से मार्ग दर्शन प्राप्त करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *