जेईई मेन परीक्षा में मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल 4/ई के छात्रों ने लहराया परचम/Students of Mithila Academy Public School 4/E hoisted the flag in JEE Main examination #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

जेईई मेन परीक्षा में मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल 4/ई के छात्रों ने लहराया परचम

बोकारो: मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4/ई के छात्र पीयूष झा ने जेईई मेन परीक्षा में 99.77 पर्सेंटाइल लाकर अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने परिवार का हि नहीं बल्कि विद्यालय एवं बोकारो का नाम रोशन किया। माता बिना झा एवं पिता संजीव झा ने इस सफलता के लिए स्कूल प्रबंध एवं गुरुजनों को इसका श्रेय दिया साथ ही सुजल राज 99.38 पर्सेंटाइल एवं हर्षित वर्मा 98.53 पर्सेंटाइल लाकर विद्यालय एवं बोकारो का नाम रोशन किया। अध्यक्ष हरिमोहन झा ने अपने संवाद में कहां की कठिन परिश्रम एवं अथक प्रयास का परिणाम ही है गौरवान्वित पल। इस अवसर पर सचिव प्रमोद कुमार झा ने छात्रों को पुष्प गुच्छ देकर इस उपलब्धि के लिए बच्चों के माता पिता का धन्यवाद किया। उन्होंने मेहनती शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया जिन्होंने अपने कड़ी मेहनत और निरंतरता के साथ छात्रों को जेईई मेन मे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न विशेष कक्षाओं मे शामिल कराया। मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष जेपी चौधरी ,प्रदीप कुमार एवं अरुण पाठक ने सभी छात्रों को विशेष बधाई दी। इस सफलता पर पुरे मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल मे हर्ष का माहौल है।