जिला खनन कार्यालय, बोकारो द्वारा लगभग 9.500 घन फीट अवैध रूप से संग्रहित बालू जब्त किया गया/About 9.500 cubic feet of illegally stored sand was seized by District Mining Office #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

उपायुक्त, बोकारो के निदेशानुसार आज दिनांक 10/02/2025 को जिला खनन पदाधिकारी, बोकारो के नेतृत्व में खान निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार महतो, एवं सीताराम टुडू, जिला खनन कार्यालय, बोकारो, थाना प्रभारी, हरला थाना तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से ग्राम-भतुआ स्थित दामोदर नदी तट से करीब 200 मीटर दक्षिण की ओर स्थित अवैध बालू उत्खनन / भण्डारण क्षेत्र पर छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें उक्त स्थल पर मिट्टी को खोदकर बालू के अवैध उत्खनन करने का साक्ष्य पाया गया। उक्त स्थल की प्रशाखीय मापी करने पर लगभग 3.34.530 (तीन लाख चौंतीस हजार पाँच सौ तीस) घनफीट बालू एवं 1,56.114 (एक लाख छप्पन हजार एक सौ चीदह) घनफीट साधारण मिट्टी का अवैध उत्खनन किया हुआ पाया गया। मौजा-भतुआ स्थित दामोदर नदी के तट पर अवैध रूप भण्डारित लगभग 9.500 (नौ हजार पाँच सौ) घनफीट बालू को जप्त कर पुलिस केन्द्र, बोकारो के प्रांगण में रखा गया तथा अवैध उत्खनन कार्य में संलिपा व्यक्तियों के विरूद्ध हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।