■ नेता प्रतिपक्ष ने स्थानीय समस्याओं को लेकर बोकारो सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ किया बैठक
■ बिजली कटौती की समस्या का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें- नेता प्रतिपक्ष
■ बरसात से पूर्व इंसुलेटर खरीदना सुनिश्चित करें ताकि बारिश में बिजली कटौती की कोई समस्या ना हो- नेता प्रतिपक्ष.
■ ऊर्जा मित्र एक मुस्त बिजली बिल देने संबंधी शिकायतो में सुधार लाऐं ताकि उपभोक्ता परेशान ना हो- नेता प्रतिपक्ष.
■ बिना अनुसंधान कर किसी भी व्यक्ति पर FIR दर्ज नहीं करें- नेता प्रतिपक्ष.
■ अगले तीन दिनों तक लगभग 15 से 16 घंटा बिजली रहेगी- नेता प्रतिपक्ष.
■ क्षेत्र के जनसंख्या अनुसार सर्वे कराकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को बिजली की कोई समस्या ना हो- माननीय सांसद.
■ ग्रामीण क्षेत्र में निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें- बोकारो,विधायक.
■ बिजली की समस्या जल्द से जल्द दूर किया जाएगा- डीसी, बोकारो
स्थानीय समस्याओं जैसे- बिजली, पानी, सड़क, विस्थापन, नियोजन, सिंचाई, सोलर जलमीनार, नये समाहरणालय भवन हेतु जमीन आवंटन, नव निर्मित भवन टाउन हॉल के अंदर बिजली का पोल हटाने की समस्या सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु बोकारो सर्किट हाउस के सभागार में नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा सह चंदनकियारी विधानसभा अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में ज्यादातर बिजली व पेयजल की समस्या उभरकर सामने आया, जिसका समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। मौके पर सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र ढुल्लू महतो, माननीय बोकारो विधायक विरंची नारायण, उपायुक्त विजया जाधव, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अशोक कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न उपक्रमो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
■ बरसात से पूर्व इंसुलेटर खरीदना सुनिश्चित करें ताकि बारिश में बिजली कटौती की कोई समस्या ना हो- नेता प्रतिपक्ष.
माननीय नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा सह चंदनकियारी विधानसभा श्री अमर कुमार बाउरी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा की बरसात से पूर्व इंसुलेटर खरीदना सुनिश्चित करें ताकि बारिश में बिजली कटौती की समस्या न रहे। साथ ही उन्होंने दोनों कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया की ऊर्जा मित्र एक मुस्त बिलिंग को सुधारे एवं नियमित बिजली बिल भेजें, जिससे किसी भी उपभोक्ता को परेशानी न झेलना पड़े। उन्होंने आगे कहा कि बिना अनुसंधान किये किसी भी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करें।
■ अगले तीन दिनों तक लगभग 15 से 16 घंटा बिजली रहेगी-
नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा सह चंदनकियारी विधानसभा अमर कुमार बाउरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बोकारो स्टील प्लांट अंतर्गत बिजली विभाग के अधिकारियो के द्वारा बताया गया है कि अगले तीन दिनों तक लगभग 15 से 16 घंटा बिजली रहेगी। उसके बाद बिजली में सुधार करते हुए लगभग 20 से 22 घंटा बिजली रहने की संभावना है। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर वर्षा व आंधी पानी के समय जो बिजली कटती है, उसके रिसोल्यूशन बहुत जल्द होगी।
■ क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को बिजली आपूर्ति में कोई समस्या न हो-
बैठक के दौरान नवनियुक्त सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र ढुल्लू महतो ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जनसंख्या के आधार पर सर्वे कराकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बिजली की समस्या न हो।
■ बिजली की समस्या जल्द से जल्द दूर किया जाएगा-
उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि बहुत जल्द बिजली की समस्या दूर कर लिया जाएगा, इसके लिए बिजली विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि बिजली से संबंधित उपक्रम जल्द से जल्द खरीद कर जहां जरूरत हो वहां जल्द से जल्द उसको लगा दिया जाए ताकि बिजली की समस्या दूर किया जा सके।
वहीं उन्होंने बताया कि आमजन बिजली से संबंधित शिकायत अधीक्षण अभियंता चास विद्युत प्रमंडल के मोबाइल नंबर- 9431135806 पर कर सकते हैं।