जिले में जोर शोर से चल रहा आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार कार्य़क्रम/Your Scheme – Your Government at Your Doorstep program is running in full swing in the district #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

जिले में जोर शोर से चल रहा आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार कार्य़क्रम
सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में हजारों आवेदन हुए प्राप्त, सैकड़ों मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में दूसरे दिन शनिवार को भी आपकी योजना – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिविर में काफी लोग उमड़ें। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों की अगुवाई में ऑन स्पॉट सैकड़ों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
उधर,नावाडीह प्रखंड के पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत में आयोजित शिविर में सदस्य राज्य समन्वय समिति, मंत्री (दर्जा प्राप्त), झारखंड सरकार  योगेंद्र प्रसाद एवं गोमिया विधायक लंबोदर महतो शामिल हुए। सभी ने शिविर के विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र वितरण किया।
कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के गोड़ावाली उत्तरी/दक्षिणी/माराफरी पूनर्वास पंचायत के मध्य विद्यालय माराफारी, करहरिया, नरकेरा पूनर्वास पंचायत के नरकेरा फुटबाल मैदान, चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर/अमलाबाद पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, कसमार प्रखंड के पोण्डा पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत के पंचायत सचिवालय, चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत के पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के बेलडीह पंचायत केउच्च विद्यालय बेलीडीह मैदान, पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी एवं बड़की चिंदरी पंचायत के मध्य विद्यालय छोटकी चिदरी, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर ए पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 08 एवं 09 के नूरी मस्जिद के बगल मैदान और नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 02 में रामनगर रथ मंदिर में किया गया।
पर्यवेक्षक पदाधिकारी शिविरों में रहें उपस्थित
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों के लिए पर्यवेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है। पर्यवेक्षक पदाधिकारी संबंधित प्रखंडों के पंचायतों में आयोजित शिविर में शामिल हुए। उल्लेखनीय हो कि, गोमिया प्रखंड के लिए उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद को, चास प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी को, चंदनकियारी प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जरीडीह प्रखंड के लिए निदेशक डीआरडीए मेनका को, पेटरवार प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर को, नावाडीह प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार को, बेरमो प्रखंड के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम को, कसमार प्रखंड के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा को, चंद्रपुरा प्रखंड के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सदानंद महतो को पर्यवेक्षक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ/सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरीसमृद्धि योजना, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र समेत आदि विभागों से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त किया गया।
रविवार को इन पंचायतों में शिविर आयोजित किया गया
‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत रविवार को चास प्रखंड के उकरीद/रितुडीह पंचायत के आदर्श हाई स्कूल रितुडीह, चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नावाडीह प्रखंड के सुरही पंचायत के पंचायत सचिवालय, चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी पंचायत के पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के गांगजोरी पंचायत के पंचायत सचिवालय, पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के हरलुंग एवं बड़की सिघावारा पंचायत के पंचायत सचिवालय हुरलुंग, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर बी पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 24,29 एवं 30 के मध्य विद्यालय हरिला में शिविर का आयोजन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *