नई सोच, नई दिशा संवाद कार्यक्रम का आयोजन
बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के मेन ऑडिटोरियम में संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन के साथ इस्पात कर्मियों का “नई सोच- नई दिशा” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन 27 सितम्बर को संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस ) जयदीप दासगुप्ता, बीजीएच के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
संवाद कार्यक्रम के आरंभ में निदेशक प्रभारी तिवारी ने इस्पात कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलाई. संवाद कार्यक्रम के तहत जन संपर्क विभाग की मोनिका तथा ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र से सीमा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीएसएल के उत्पादन, उत्पादकता, उपलब्धियों और संबन्धित पहलुओं की नवीनतम जानकारी, इस्पात उद्योग परिदृश्य इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला.
निदेशक प्रभारी तिवारी ने अपने उद्बोधन में सभी को सकारात्मक और नवोन्मेषी सोच विकसित करने की अपील की तथा पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से संयंत्र की प्रगति के लिए योगदान करने का सन्देश दिया ताकि सेल सभी पैमानों पर नंबर01 बन सके. उन्होंने कहा कि इस्पात उद्योग के तेज़ी से बदलते दौर में बीएसएल प्रतिस्पर्धा में बने रहते हुए अपने प्रदर्शन के स्तर को और भी बेहतर बनाने के प्रति सक्षम और प्रतिबद्ध है.
कार्यक्रम में उत्पादन, उत्पादकता और वित्तीय प्रदर्शन के अलावा सुरक्षा और नवाचार जैसे पहलुओं पर भी चर्चा हुई. परिचर्चा खण्ड में प्रतिभागियों ने भी कार्यप्रणालियों में बेहतरी और अन्य प्रासंगिक विषयों पर अपने सुझाव वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखे. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग से वरीय प्रबन्धक प्रीति कुमारी ने किया.
बी एस एल के स्टील फाउंड्री शॉप में वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण
27 सितम्बर को स्टील फाउंड्री शॉप में उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उद्घाटन मुख्य महा प्रबंधक (शॉप्स ) जे वी शेखर, के द्वारा किया गया. इस मौके पर महा प्रबंधक (शॉप्स) पी पी सिंह ,जे हांसदा , संजय कुमार , सुनील कुमार के साथ वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण शॉप्स अनुरक्षण के अनिल कुमार, वरीय प्रबंधक एवं अशोक कुमार मीणा, सहायक प्रबंधक की टीम के द्वारा किया गया. उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर के उपयोग से लेडल की लाइफ बढ़ाने तथा दोषमुक्त कॉस्टिंग करने में काफी मदद मिलेगी।
मानव संसाधन के लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग में “सिमेटिक विन सी सी एक्स्प्लोरर वी 7 बेसिक कोर्स” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
मानव संसाधन के लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग में “सिमेटिक विन सी सी एक्स्प्लोरर वी7 बेसिक कोर्स ” पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 -28 सितम्बर तक के लिए सीमेंस के विशेषज्ञ और अनुभवी फ़ैकल्टी चेतन कांबले के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 15 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए हैं.
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग की महा प्रबन्धक डी आर टोप्पो, एम तिवारी एवं बी के सिंह उपस्थित थे. सर्वप्रथम एस के डी भौमिक, कनीय प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.
लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग की महा प्रबन्धक डी आर टोप्पो ने सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग) एस के डी भौमिक ने किया. कार्यक्रम के आयोजन मे लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग के वरीय ओपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा.