बोकारो महिला समिति द्वारा सावन मिलन कार्यक्रम आयोजित/Sawan Milan program organized by Bokaro Women’s Committee#Bokaro steel Plant#BSL#Industrial#Bokaro#Jharkhand

Spread the love

बोकारो महिला समिति द्वारा बोकारो क्लब में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी एवं उपाध्यक्षगण के द्वारा परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम में महिला समिति की सदस्यों के साथ कार्यकारिणी की सदस्याएं भी उपस्थित थी. सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार के नेतृत्व में सावन मिलन के दौरान महिला समिति के सदस्यों द्वारा सावन गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये गए तथा मेहंदी एवं सावन क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिला समिति के द्वारा सांस्कृतिक सचिव  श्वेता कुमार के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया तथा सावन का झूला सजाया गया. नई सदस्याओं का स्वागत किया गया तथा सावन के गीत गाए गए और अल्पाहार की व्यवस्था की गई. महिला समिति के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द व प्रेम को बढ़ाना तथा साथ ही महिलाओं में समाज सेवा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा उन्हें इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित करना होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *