झारखंड में सरकारी नौकरियों की बरसात, अगले तीन महीनों में होंगी 40 हजार नियुक्तियां, आयोग ने जारी किया कैलेंडर

Spread the love

अगले तीन महीनों में झारखंड में नौकरियों की बरसात होने वाली है. जेएसएससी ने कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके तहत अगले तीन महीने में 40 हजार नियुक्तियां होंगी.

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी दिनों में राज्य में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए इस साल के अंत तक आयोजित होने वाली परीक्षा की संभावित तिथि और उसके परिणाम की घोषणा कर दी है. इसके जरिए राज्य में 40 हजार पदों को भरा जाएगा. सीजीएल की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

पिछले दिनों मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा की गई समीक्षा बैठक में जेपीएससी और जेएसएससी को कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया गया था. आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार झारखंड नगर पालिका सेवा संपर्क संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम अगले महीने अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा, जबकि झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम भी अगस्त 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.

सीजीएल-2023 की अगस्त में होगी परीक्षा

पेपर लीक के कारण स्थगित हुई झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को एक बार फिर आयोजित करने की तैयारी कर ली गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अपने परीक्षा कैलेंडर में इसके अगस्त के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना जताई है, जबकि इसका रिजल्ट अक्टूबर 2024 के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा का रिजल्ट सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में जारी होगा, जबकि स्नातक स्तर की झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट अक्टूबर 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है और इसका रिजल्ट सितंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है. झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है, जबकि इसका रिजल्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है. झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा तथा इसका रिजल्ट नवंबर माह में जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *