निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य स्तर पर तीन दिवसीय निपुण समागम कार्यक्रम का होगा आयोजन
इस निपुण समागम कार्यक्रम का आयोजन के तैयारी में जिला स्तर पर टीएलएम मेला का आयोजन होना है।
जिला स्तर पर इस मेले का आयोजन * राम रूद्रा प्लस टू उच्च विद्यालय चास के परिसर में शनिवार* को किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया कि टीएलएम मेला में सभी प्रखंड के ओर से प्रखंड अंतर्गत एफएलएन को लेकर किया जा रहें कार्य गतिविधियों व शिक्षकों की ओर से बनाए गए टीएलएम का प्रदर्शन किया जाएग। मेला स्तर पर प्रदर्शनी को देखने व भाग लेने के लिए नजदीकी क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी केंद्रों प्रखंड स्तर पर प्रखंड साधन सेवाओं को आमंत्रित किया गया है। इस मेल को बाल केंद्रित बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।