आठ टॉपर एक ही सेंटर से कैसे? मार्किंग को लेकर उठे सवाल
एनटीए ने नीट रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा के वक्त भी इसे लेकर जमकर विवाद हुआ था, अब रिजल्ट के बाद भी सवाल खड़े होने लगे हैं। सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या वाकई में नीट की परीक्षा में धांधली हुई है ? क्या पर्चा लीक की खबर सही है ? दरअसल परीक्षा परिणाम से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसके बाद नीट परीक्षा को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि नीट यूजी 2024 की परीक्षा में आखिर एक साथ 67 अभ्यर्थिहयों के 720 नंबर कैसे आ गए?
इन टॉपर्स में से 8 अभ्यर्थी सेम एग्जाम सेंटर के बताए जा रहे हैं. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि क्या बोर्ड परीक्षा से भी आसान इसके पेपर बनाए गए जो इतने सारे अभ्यर्थी टॉप कर गए या कोई और ही बात है. आइए जानते हैं कि वो कौन से प्वाइंट्स हैं जिनके जरिये नीट की शुचिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमें नीट यूजी रिजल्ट 2024 की टॉपर्स लिस्ट जारी की गई। इसमें सीरियल नंबर 62 से लेकर 69 के तक के नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक को लोगों ने हाईलाइट किया है।
ये सभी रोल नंबर वाले छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से हैं। वहीं, इनमें किसी छात्र के नाम में सरनेम भी नहीं है। 8 में से 6 छात्रों को 720 में से 720 नंबर हासिल हुए है, वहीं, अन्य दो को 719, 718 हैं। इससे पहले नीट यूजी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा चुकी है। पेपर रद्द करने के पीछे याचिकाकर्ता ने संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) का उल्लंघन बताया। शिवांगी मिश्रा और अन्य की तरफ से दायर याचिका में एनटीए को भी एक पक्ष बनाया गया है। साथ ही पेपर लीक की पवित्रता का मुद्दा उठाया गया है। इस याचिका के जरिए नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की गई।