लातेहार में पुलिस ने हथियार के साथ TPC उग्रवादी संगठन के 7 सदस्यों को दबोचा

Spread the love

लातेहार पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के ईचाबार इलाके से TPC उग्रवादी संगठन के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

पकड़े गये उग्रवादियों के पास से 2 हथियार,6 जिन्दा कारतूस,3 मोबाइल, 3 बाइक व नक्सली पर्चा एवं 5 हजार कैश जब्त किया गया है. सभी उग्रवादी लेवी व रंगदारी वसूली के फिराक में जुटे थे.

मामले में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि यह गिरोह एक टीएसपीसी के नाम से एक नया मॉडयूल खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे. जिसे दीपक उरांव और असलम अंसारी लीड कर रहे थे. इसे पुलिस की तत्परता से नाकाम कर दिया गया. एसपी ने बताया कि पिछले दिनों लातेहार और मनिका थानाक्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठा संचालकों के पास ये सभी फोन कर लेवी की मांग कर रहे थे. साथ ही इनके द्वारा मोबाइल से ईंट भ‌ट्ठा कारोबारी ज्ञानचन्द पाण्डेय, तन्नु सिंह, गोविन्द साव से लेवी की मांग करने, ईंट भट्ठा में जाकर मजदूरों से मारपीट करने तथा उनके मोबाइल फोन छीन लेने एवं जेसीबी का चाबी ले लेने के आरोप में वादी यदुनाथ सिंह उर्फ तन्नू सिंह के लिखित आवेदन कांड अंकित कर अनुसंधान आरंभ किया गया और इसके उद्भेदन के लिए एक एसआईटी भी गठन किया. एसआईटी के द्वारा कांड के उद्भेदन को लेकर लगातार सूचना एकत्र कर छापेमारी किया जा रहा था.
इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम ईचाबार, टोला टिकुलिया टांड में दीपक उरांव के घर में 08-10 की संख्या में अपराधकर्मी जुटे हैं जो सभी किसी बड़ी घटना में अंजाम देने कि योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर सूचना के अनुसार छापेमारी किया गया जहां पुलिस को देखकर भाग रहे कुल 07 सात अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में अभियुक्तों के पास से हथियार एवं गोली, कांड संख्या- 89/24 में धमकी दिया जानेवाला मोबाइल सीम सहित एवं ईट भटठा में काम कर रहे मजदूरों से लूटा गया दो मोबाइल बरामद किया गया है. बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त सदस्यों से कई अहम जानकारी हाथ लगी. जिसमें टीपीसी संगठन का विस्तार भी शामिल है. इधर गिरफ्तारी से और कई अहम जानकारी हाथ लगने का पुलिस द्वारा दावा किया गया है. जिसे गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *