03 हेक्टेयर क्षेत्र एवं उससे कम क्षेत्र पर पत्थर, मोरम एवं मिट्टी लघु खनिज के खनन पट्टा लेने के लिए करें आवेदन
Spread the love
खनन पट्टा लेने के लिए करें आवेदन
03 हेक्टेयर क्षेत्र एवं उससे कम क्षेत्र पर पत्थर, मोरम एवं मिट्टी लघु खनिज के खनन पट्टा का मामला
बोकारो जिलान्तर्गत रैयती भूमि के 03 हेक्टेयर क्षेत्र एवं उससे कम क्षेत्र पर पत्थर, मोरम एवं मिट्टी लघु खनिज के खनन पट्टा हेतु आवेदन झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 (यथा संशोधित) के नियम 9 (2) के तहत् प्रपत्र ‘ए’ में आवेदन दाखिल कर सकते हैं।
इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में लघु खनन पट्टा हेतु आवेदन विहित प्रपत्र ‘ए’ में जिला खनन कार्यालय, बोकारो में दाखिल कर सकते हैं। इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार ने दी।