झाखंड में DGP बदले IPS अनुराग गुप्ता बने झारखंड के नए डीजीपी
रांची: झारखंड के नए डीजीपी अनुराग गुप्ता बने हैं। तत्कलीन डीजीपी अजय कुमार सिंह को सरकार ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड रांची के पद पर पदस्तापित कर दिया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वर्तमान में सीआईडी के डीजी हैं। उनके पास एसीबी के डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार है। राज्य सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में इसे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
कई अहम जिम्मेदारियां संभालेंगे अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रभारी डीजीपी के साथ साथ अनुराग गुप्ता एसीबी और सीआईडी डीजी की भी जिम्मेदारी सभालेंगे। साल 2022 में अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक मिला था. डीजी रैंक मिलने के बाद सबसे पहले उन्हें डीजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी मिली थी अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आदेश जारी, देखने के लिए लिंक खोलें
https://steelcitymail.blogspot.com/2024/07/26-july-dgp-anurag-gupta.html
अनुराग गुप्ता ने डीजीपी का पदभार ग्रहण कर लिया है. निवर्तमान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया.
पद संभालने के बाद डीजीपी ने अपनी प्रथमिकताएं बताईं.1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता ने राज्य के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है. निवर्तमान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. पदभार संभालते ही डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा. इनमें नारकोटिक्स, साइबर, वायलेंट क्राइम और महिलाओं की सुरक्षा को टॉप प्रायोरिटी पर रखा जाएगा.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर पुलिस का क्विक रिस्पॉन्स होना चाहिए. पुलिस को पब्लिक के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया जाएगा. सबसे ज्यादा जरुरी है कि थाना पहुंचने पर लोगों की बात को अच्छे तरीके से सुना जाए. इस दौरान कमजोर वर्ग, खासकर वृद्ध और महिलाओं के मामलों को संवेदनशीलता के साथ हैंडल किया जाएगा.
अनुराग गुप्ता ने इस बात पर भी जोर दिया कि पुलिस सिस्टम को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. प्रतिनियुक्ति पर विशेष सावधानी बरती जाएगी. साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि पारदर्शिता के साथ ट्रांसफर-पोस्टिंग हो. उन्होंने कहा कि जहां पुलिस फोर्स की जरुरत होगी, वहां डिप्लायमेंट सुनिश्चित किया जाएगा. आपको बता दें कि अनुराग गुप्ता बेहद काबिल पुलिस अफसर माने जाते हैं. साइबर क्राइम के मामले में वह हाईटेक माने जाते हैं. उनके प्रयास की बदौलत साइबर अपराध के कई गंभीर मामले सुलझाए गये हैं.