मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन/Final publication of voter list#Bokaro#Jharkhand

Spread the love

सभी बीएलओ निर्धारित समय तक मतदान केंद्रों पर रहें उपस्थित, नव प्रकाशित मतदाता सूची में मतदाताओं ने अपने नाम का किया जांच

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 (एसएसआर 2024) के तहत दिनांक 01.07.2024 को आहर्ता तिथि मानते हुए डीईओ सह डीसी  विजया जाधव ने आज अंतिम मतदाता सूची का किया प्रकाशन

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 (एसएसआर 2024) संपन्न होने के साथ ही दिनांक 01.07.2024 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार सभी मतदान केन्द्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थनों पर कर दिया गया है। आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन *जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव द्वार किया गया। नव प्रकाशित मतदाता सूची सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को ससमय उपलब्ध करा दिया गया था। सभी बीएलओ अपने – अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से ही नव प्रकाशित मतदाता सूची के साथ उपस्थित थे। मतदाताओं ने नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच किया।
मतदातागण अपने – अपने मतदान केन्द्रों, प्रखण्ड कार्यालय, पंचायत भवन, जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर अपना नाम जांच कर सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने बताया कि दिनांक 25.07.2024 से अब तक कुल 14826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है।
बोकारो जिले में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या निम्न्वत हैः-
34.गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 158511, महिला मतदाता 151831, अन्य 01 – कुल मतदाता 310343
35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 165851, महिला मतदाता 159186, अन्य 01 – कुल मतदाता 325038
36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 298225, महिला मतदाता 275487, अन्य 30 – कुल मतदाता 573742
37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 142437, महिला मतदाता 135542, अन्य 01 – कुल मतदाता 277980
18 से 19 वर्ग के कुल 7901 मतदाताओं का नाम नये वोटर के रूप में जोड़ा गया है।
इसी अवधि में कुल 11374 मतदाओं का नाम मृत्यु, अन्यत्र बस जाने, विवाह हो जाने, दो जगह पर नाम होने इत्यादी के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित (डीलिट) किया गया है।
इसी अवधि में जिला में कुल 21758 मतदाताओं ने मतदाात सूची में अपनी प्रविष्टि में संसोधन कराया है। विधानसभावार नाम जोड़ने, विलोपित एवं संसोधन की सारणी निम्न्वत हैः-
34.गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 3593, विलोपित मतदाता की संख्या 2840, संशोधित मतदाता की संख्या 5774
35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 2197, विलोपित मतदाता की संख्या 2668, संशोधित मतदाता की संख्या 5801
36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 5846, विलोपित मतदाता की संख्या 4706, संशोधित मतदाता की संख्या 6058
37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 2190, विलोपित मतदाता की संख्या 1160, संशोधित मतदाता की संख्या 4125
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने अपने बूथ लेवल आफिसर से सम्पर्क कर वोटर हेल्पलाइन एप में अपना नाम मतदाता सूची में जाँच कर लेंगे और कोई संशोधन करना हो तो अपने *बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा प्रपत्र 08 भरेंगे।
यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में विलोपित (डिलीट) हो गया है, और आपत्ति है,तो इसके लिए अविलम्ब अपने बीएलओ का सूचित करें या वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा प्रपत्र 06 भरें ताकि मतदाता सूची में नाम पुनः जुड़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *