15 /12 /2024 दिन रविवार को आदित्या होलिस्टिक केयर एन्ड रेटिना सेंटर द्वारा नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर /Eye and health check-up camp by Aditya Holistic Care and Retina Center on Sunday, 15/12/2024#Bokaro#Jharkhand

Spread the love

अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण आदित्या होलिस्टिक केयर एन्ड रेटिना सेंटर मरीजों की सेवा में तत्पर है

• समस्त नेत्र सम्बंधित परिक्षण तथा चिकित्सा सुविधाएं
• मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिना काट-छांट के फोको मशीन के द्वारा (बिना सुई)
• टॉपिकल एनेस्थेसिआ ड्राप डाल कर मोतिया बिंद का ऑपरेशन
• पुराने मोतिया बिंद के बाद नजर साफ करने के लिए (एडवांस्ड लेजर लेंस से साफ सफाई (याग कैप)
• ग्लूकोमा की जांच एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर से समाधान
• डाइबिटीज और ब्लड प्रेसर से सम्बंधित होने वाली आँखों की बीमारियों का सटीक समाधान
• पर्दे का ऑपरेशन एवं लेजर की सुविधा आंखों के आगे काला या सफेद दाग का इलाज
• पत्थर का आँख लगाना
• आंखों का तिरछापन का विजन थेरेपी यूवाइटिस स्पेशलिस्ट से यूवाइटिस का उपचार
• रेटिना का सरकना
• एडवांस्ड मॉडुलर ऑपरेशन थिएटर की सुविधा
• काला मोतियाबिंद की जांच एवं उपचार की सुविधा
आँखों की पुतली कोर्निआ
के सुजन, घाव एवं बिमारियों की जांच एवं उपचार की सुविधा ।
•आँखों के अल्ट्रासाउंड की सुविधा
• जापानी मशीनों के द्वारा कंसल्टेंट आई स्पेस्लिस्ट के द्वारा चस्मा तथा कॉन्टेक्ट लेंस की सुविधा
• विभिन्न कम्पनियों के ब्रांडेड लेंस और फ्रेम्स की सुविधा आँखों से पानी आने का सटीक उपचार एवं आयुष्मान भारत के द्वारा मोतियाबिंद का मुफ्त इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *