पुलिस उपाधीक्षक की टीम ने पकड़ी चोरों की चांडाल चौकड़ी-7 मोटरसाईकिल बरामद/The team of DSP caught a gang of thieves and recovered 7 motorcycles #Bokaro#Balidih#Jharkhand

Spread the love

पुलिस उपाधीक्षक की टीम ने पकड़ी चोरों की चौकड़ी-7 मोटरसाईकिल बरामद

बालीडीह थाना क्षेत्र एवं बोकारो जिला के अन्य थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे मोटरसाईकिल चोरी की घटना की रोक एवं चोरी हुए मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया था। बालीडीह थाना में हुए मोटरसाईकिल चोरी के आलोक में बालीडीह थाना कांड संख्या 219/24, 228/24 दर्ज किया गया था। टीम के द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए बालीडीह धाना कांडस0-219/24, 228/24 चोरी हुए मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए इन कांडो का उद्दभेदन करते हुए चार मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर 05 अन्य चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। बरामद 07 मोटरसाईकिल में से 02 मोटरसईकिल बालीडीह थाना क्षेत्र से ,02 सेक्टर-04 थाना क्षेत्र से , 01 राँची जिला के बी0आईएटी मेसरा ओ0पी0 से मोटरसाईकिल को चोरी किया गया था। सभी मोटरसाईकिल विगत एक माह के अन्दर चोरी किया गया था अन्य 02 मोटरसाईकिल के संबंध में सत्यापन किया जा रहा है । गिरफ्तार सभी अपराधियों के द्वारा संगठित होकर मोटरसाईकिल चोरी कर मोटरसाईकिल को रंग पैंट कर खपाने की अपराध को स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राज चौहान उर्फ पहाडु का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर बरामद 07 मोटरसाईकिल को बालीडीह थाना क्षेत्र,गाँधीनगर ओ0पी0 क्षेत्र एवं धनबाद के ईस्ट बसुरिया ओ0पी0 क्षेत्र से बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो को पुलिस रिमांड पर लेकर बोकारो क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाईकिल के बारे में पुछताछ कर बरामदगी की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः
1.रौशन गोस्वमी उम्र करीब 20 वर्ष पिता स्व0 पहलाद गोस्वामी सा0-गोस्वामी टोला थाना-बालीडीह,जिला-बोकारो।
2.बिट्टु कुमार सिन्हा उर्फ लड्डु उम्र-करीब 19 वर्ष पिता-स्व सहदेव प्रसाद सा0-जरूआडीह,जिला-गिरीडीह वर्तमान सा0-शिवपुरी कॉलोनी, थाना-बालीडीह, जिला-बोकारो |
3. आकाश गोस्वामी उम्र-करीब 25 वर्ष पिता-नकुल गोस्वामी सा0-बड़की बोआ थाना-ईस्ट बसुरिया ओ0पी0 जिला धनबाद।
4.राज चौहान उर्फ पहाडु उम्र-21 वर्ष पिता-चंद्रमणी चौहान सा0-छतनीटांड थाना बालीडीह जिला-बोकारो।

जप्त समानो की विवरणीः
1. होण्डा साईन मोटरसाईकिल-04
2. ब्लु रंग का गलेमर मोटरसाईकिल-02
3. काला रंग से पेट किया हुआ स्पलेण्डर-01
4. कांड में इस्तेमाल मोबाईल-02

राज चौहान का अपराधिक इतिहासः
1.बालीडीह थाना कांड स0-21/2021 दिनाँक-13.01.21 धारा-413/414 भा0द0वि0 2.बालीडीह थाना कांड स0-34/2020 दिनाँक-23.02.2020 धारा 379 भा0द0वि0 3.बालीडीह थाना कांड स0-08/21 दिनाँक-06.01.21 धारा-413/414 भा0द0वि0
4 बालीडीह थाना कांड स0-43/20 दिनाँक-06.03.20 धारा-379 भा0द0वि0

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी:

1 नवीन कुमार सिंह थाना प्रभारी बालीडीह थाना।
2.पु0अ0नि0 संदीप कुमार बालीडीह थाना।
3.पु0अ0नि0 विरमणी कुमार बालीडीह थाना।
4 पु0अ0नि0 अभिषेक रंजन बालीडीह थाना।
5.पु0अ0नि0 अजय कुमार राय बालीडीह थाना।
6.पु0अ0नि0 शशिकांत ठाकुर बालीडीह धाना।
7 स0अ0नि0 सुभाष मुर्मू बालीडीह थाना एवं स0अ0नि0 धनेश्वर महतो एवं थाना रिजर्व बल बालीडीह थाना शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *