बीएसएल से सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई
बोकारो स्टील प्लांट से अगस्त ‘2024 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (आर एम & एम एच पी ) धनंजय कुमार उपस्थित थे। समारोह के आरम्भ में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया.
मुख्य महाप्रबंधक (आर एम & एम एच पी ) धनंजय कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किये. अगस्त ‘2024 में बी.एस.एल. से कुल 10 अधिशासी तथा 31 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया.
सी आर एम – III विभाग के इंडस्ट्रियल कूलिंग वॉटर के फिल्ट्रेशन प्रणाली का उद्घाटन
सी आर एम – III विभाग के वाटर सप्लाई सिस्टम में इंडस्ट्रियल कूलिंग वॉटर के फिल्ट्रेशन प्रणाली का उद्घाटन राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) के द्वारा किया गया. इस अवसर पर सी आर एम – III विभाग के मुख्य महा प्रबंधक दीपक राय, मुख्य महा प्रबंधक अरुण कुमार, महाप्रबंधक के के सिंह, उप महा प्रबंधक चंद्रशेखर कुमार, सहायक महा प्रबंधक ललित मोहन एवं सहायक महा प्रबंधक ए के मांझी के साथ विभाग के वरीय अधिशासी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.
इंडस्ट्रियल कूलिंग वॉटर के फिल्ट्रेशन प्रणाली के प्रचालन से सी आर एम – III विभाग के उपकरणों का बेहतर प्रदर्शन होगा. इस अवसर पर राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) ने सी आर एम – III विभाग के हाउसकीपिंग का जायजा लिया. उन्होंने मुख्य महाप्रबथक सी आर एम – III दीपक राय और उनके टीम को बधाई भी दिया.
निदेशक प्रभारी क्वालिटी सर्किल ट्रॉफी का आयोजन
निदेशक प्रभारी क्वालिटी सर्किल ट्रॉफी के लिए केस स्टडी तथा मॉडल के प्रस्तुतीकरण का आयोजन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में बिज़नेस एक्सीलेंस के द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद उपस्थित थे.
इस मेगा इवेंट में पूरे प्लांट के विभिन्न विभागों की 35 क्वालिटी सर्कल टीम, 15 लीन क्वालिटी सर्कल टीम तथा 05 लीन सेफ्टी सर्किल के रूप में कुल 55 टीमों ने भाग लिया था. विभिन्न टीमों द्वारा पूर्ण की गई परियोजनाओं के माध्यम से नवीन संस्कृति और समस्या के बारे में बताया गया. अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने प्रत्येक मॉडल का निरीक्षण किया और सभी टीमों को बहुमूल्य सुझाव दिए तथा प्रतिभागियों को अधिक से अधिक प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रोत्साहित किया.
प्रस्तुतीकरण के समय विभिन्न गुणवत्ता सर्कल टीमों के रंगीन मॉडल भी प्रदर्शित किए गए. कार्यक्रम का समन्वयन बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग के वरीय प्रबंधक सागरिका साहू, तथा देवयानी चक्रवर्ती के द्वारा किया गया.