2 ख़बर: लगातार चोरी की घाटनाओं पे लगा विराम बादशाह खान पकड़ा गया सायकिल, मोबाइल और चांदी के जेवरात बरामद,बालीडीह पुलिस ने 3 मवेशी चोर रंगे हाथों गिरफ्तार/Badshah Khan caught at chas bicycle, mobile and silver jewellery recovered cattle stealer arrested at balidih #Bokaro#Jharkhand#crime#balidih

Spread the love

लगातार चोरी की घाटनाओं पे लगा विराम बादशाह खान पकड़ा गया

सायकिल, मोबाइल और चांदी के जेवरात बरामद

बीते दिनों बोकारो सिटी मे लागातार घरों में चोरी की घटना घटित हो रही थी। लागातार हो रहे घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा तकनीकि साक्ष्य एवं सी0सी0टी0वी0 फुटेज के सहयोग से चोरी में शामिल अपराधियों का पहचान किया गया एवं उनके गिरफ्तारी हेतु लागातार छापामारी किया जा रहा था। छापामारी के कम में 06 सितम्बर को गरगा पुल घाट के पास से बादशाह खान उर्फ सोनु उर्फ आलम अंसारी पिता अब्दुल लतीफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से चोरी के कई मोबाईल बरामद किया गया। बादशाह खान द्वारा अपने अपराध स्वीकाराक्ति बयान में बोकारो सिटी में कई घरों में चोरी करने की बात को स्वीकार किया गया । इसके निशानदेही पर भांगा बाजार के रमेश सिंह के घर से चोरी के जेवरातों को बरामद किया गया तथा चोरी के समान खरीदने वाले रमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। बादशाह खान के निशानदेही पर ही धनबाद मीना बाजार चरकुनिया के मुकेश बाउरी के पास से चोरी का मोबाईल बरामद किया गया तथा उसको गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ बादशाह खान के निशानदेही पर बोकारो सेक्टर 01 बी इस्पात विद्यालय के पास झाडी से चोरी के दो साईकिल बरामद किया गया। विदित हो कि 03 सितम्बर को सिटी क्षेत्र में चोरी कर रहे मुस्कान कुमार नामक अपराधी को चोरी के समान के साथ सिटी थाना से न्यायायिक हिरासत में भेजा गया। 04 सितम्बर को सेक्टर 12 थाना क्षेत्र मे मंदिर में हुए चोरी का उदभेदन करते हुए चोरी के सामान को बरामद करते हुए सन्‍नी लोहरा नामक अपराधी को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
01. बादशाह खान उर्फ सोनु उर्फ आलम अंसारी पिता अब्दुल लतीफ अंसारी सा0-चास मंदिर चेक पोस्ट के पीछे थाना-चास जिला-बोकारो।
02. रमेश सिंह सा0-भांगा बाजार थाना-पिण्ड्राजोरा जिला-बोकारो।
03. मुकेश बाउरी सा0–मीना बाजार चरकुनिया जिला-धनबाद

बादशाह खान उर्फ सोनु उर्फ आलम अंसारी का अपराधिक इतिहास
1. सेक्टर 4 थाना काण्ड संख्या 138 /21 दिनांक 19.10.21 धारा 457/380 भा0द0वि0
2. चास थाना काण्ड संख्या 524 /23 दिनांक 02.12.23 धारा 461/379 भा0द0वि0
3. चास थाना काण्ड संख्या 290,/21 दिनांक 08.11.21 धारा 411/379 भा0द0वि0
4. बी0एसए0सीटी थाना काण्ड संख्या 19,/16 दिनांक 27.01.16 धारा 457 / 380 भा0द0वि0
5. बी0एस0सीटी थाना काण्ड संख्या 98,/24 दिनांक 19.05.24 धारा 414 भा0द0वि0
6. बी0एस0सीटी थाना काण्ड संख्या 132/20 दिनांक 13.06.20 धारा 454/ 380 भा0द0वि0

जप्त समानों का विवरण

1. दो जोडा चांदी का पायल
2. पांच जोडा चांदी का बिछीया
3. एक चांदी का किया
4. एक चांदी का ताबिज
5. एक जोडा चांदी का कडा
6. एक चांदी का लॉकेट
7. तीन स्मार्टफोन मोबाईल
8. दो रेंजर साईकिल

छपामारी दल में शामिल पदाधिकारी

1. पु0नि0 संजय कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 4 थाना
2. पु0नि0 सुदामा कुमार दास, थाना प्रभारी बी0एस0सीटी थाना
3. पु0अ0नि0 अमरजीत कुमार सिह, थाना प्रभारी पिण्ड्राजोरा थाना
4. पु0अ0नि0 महती बोयपाई
5. पु0अ0नि0 निरज सेठ
6. पु0अ0नि0 हिमांशु कुमार एवं सश्स्त्र बल इस अभियान में शामिल रहे।

बालीडीह थाना ने मवेशी चोरी करने का प्रयास करते हुए तीन लोगों को किया गिरफ्तार

7 सितम्बर की रात पु0नि0 सह थाना प्रभारी, बालीडीह थाना को सूचना मिली की बालीडीह थाना क्षेत्र के बलसिमली गाँव में मवेशी चोर मवेशी चोरी करने के उद्देश्य से आए हुए हैं। बालीडीह थाना पुलिस के द्वारा सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी दल के द्वारा बनसिमली गाँव मे जाकर काली मंदिर के पास घर से मवेशी चोरी करने का प्रयास करते हुए तीन लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा गया। पकड़े गए तीनों लोगों के पास से मवेशी चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामानों जैसे लोहे का रॉड,रस्सी,मोटरसाइकिल,पावरोटी आदि को विधिवत जप्त किया गया एवं तीनों लोगों के द्वारा विभिन्‍न गाँवों तिरो, बाँधटांड, बलरामपुर, झरना टांड, चीरा टांड, कोचागोड़ा, बारहमसिया, करहरिया, जरीडीह, बनसिमली, चैनपुर से मवेशी जानवर को चोरी करके पुरुलिया में स्थानीय हाट में जाकर बेच देने की बात तो स्वीकार किया गया जिसके आलोक में इन तीनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में बालीडीह थाना कांड सं0-261/24 दिनांक-07.09.2024 धारा-112(2)/331(4)305/62/3(5) 85 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है । गिरफ्तार एक अपराधी के विरूद्ध आपराधिक इतिहास दर्ज है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम एवं पता:

1.करीम अंसारी उर्फ भोंदला, उम्र करीब-32 वर्ष, पिता नौशाद अंसारी ग्राम-गायछंदा टोला-बांसगोरा 2. इम्तियाज अंसारी, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता छुटु बाबु अंसारी ग्राम-गायछंदा बस्ती 3.शमशुल अंसारी, उम्र करीब 42 वर्ष, पिता छुटु बाबु अंसारी ग्राम-गायछंदा बस्ती सभी थाना-जरीडीह जिला-बोकारो के रहने वाले हैं।
जप्त समानो का विवरणी
1.HF Deluxe मोटरसाइकिल रजि0 नं0-JH09W 1799
2. मवेशी चोरी करते समय प्रयुक्त होने वाला 02 (दो) मोबाईल फोन
3. मवेशी को बाँधने में प्रयुक्त होने वाला रस्सी
4. ताला तोड़ने मे प्रयुक्त होने वाला लोहे का रॉड
5. चोरी के दौरान मवेशी आवाज नहीं करे इसके लिए मवेशी को खिलाने के लिए प्रयोग में लाने वाला पावरोटी।

आपराधिक इतिहास

इम्तियाज अंसारी, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता छूटु बाबु अंसारी ग्राम-गायछदा बस्ती का आपराधिक इतिहास कसमार थाना कांड सं0-41/15 धारा-379/411 भा0द0वि0 में है।

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की सूची
1.पु0नि0 नवीन कुमार सिंह थाना प्रभारी बालीडीह थाना
2.पु0अ0नि0 गौरव गोयल बालीडीह थाना
3.पु0अ0नि0 वीरमणि कुमार बालीडीह थाना
4.पु0अ0नि संदीप कुमार बालीडीह थाना
5.पु0अ0नि0 शशिकांत ठाकुर बालीडीह थाना
6.पु0अ0नि0 अभिषेक कुमार रंजन बालीडीह थाना
7. पु0अ0नि0 अजय कुमार राय बालीडीह थाना
8.स0अ0नि0 याकुब असारी बालीडीह धाना
9.आरक्षी-राजेश पासवान,आ0 उमेश कुमार एवं आरक्षी मरियानुस जोजो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *