शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी पश्चात अभिभावकों द्वारा फुलवारी में पौध रोपण किया गया/After the parent-teacher seminar, the parents planted saplings in the flower garden #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी पश्चात अभिभावकों द्वारा फुलवारी में पौध रोपण किया गया
जिला राम रुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास बोकारो में 03 सितंबर को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक किया गया। इसमें कुल 442 अभिभावक एवं 30 शिक्षक शिक्षिका सम्मिलित हुए। बाल संसद के सदस्यों द्वारा अभिभावकों का स्वागत करते हुए वर्ग कक्ष का मार्ग निर्देशन किया गया‌‌। वर्ग शिक्षकों ने इन्हें बच्चों के अधिगम प्रतिफल एवं रेल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के संबंध में, खेल एवं अन्य सांस्कृतिक उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अभिभावकों को स्वच्छता के महत्व से संबंधित वीडियो भी दिखाए गए। विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति, अनुशासन, अभिभावकों का समर्थन पर बातचीत की। साथ ही, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता के महत्व के संबंध में विमर्श किया। अभिभावकों ने विद्यालय परिसर का परिभ्रमण किया। अभिभावकों से उनकी मौखिक राय एवं प्रतिपुष्टि भी ली गई। आमंत्रित अभिभावकों द्वारा फुलवारी में पौध रोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *