अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के मद्येनजर 22 अपराधियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया
बोकारो जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के मद्येनजर पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देशानुसार सभी थानों में एक साथ 20जुलाई की रात्री 12.00 बजे से दिनांक 21जुलाई की रात्रि 12.00 बजे तक विभिन्न काण्डों में वांछित अभियुक्तों / वारंटियों / फिरारियों के विरूद्ध समकालीन अभियान चलाया गया।
अभियान में सभी थाना प्रभारी / ओ0पी0 प्रमारी के द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर काण्डों के वांछित अभियुक्तों / वारंटियों / फिरारियों के विरूद्ध छापामारी कर गिरफ्तारी किया गया।
पूर्व में भी वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार लगातार समकालीन अभियान चलाकर अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं गैर कानूनी गतिविधि के खिलाफ लगातार छापामारी एवं कार्रवाई की जा रही है। साथ ही विभिन्न थानाओं में लंबित गैर-जामनतीय वारंटी , स्थाई वारंटियों एवं फिरारियों के विरूद्ध सघन छापेमारी कर गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में समकालिन अभियान के दौरान कुल 22 अपराधियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया है। बोकारो पुलिस के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है।