बीएसएल के 14 जीएम बने सीजीएम/14 GMs of BSL became CGMs # Bokaro Steel City # Jharkhanad # Steel Industry

Spread the love

बोकारो स्टील प्लांट के कुल 14 महाप्रबंधकों (जीएम) को मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) के पद पर प्रोन्नति दी गई है.

3 अगस्त को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने नव -प्रोन्नत अधिकारियों को प्रमोशन ऑर्डर प्रदान किया. इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी एवं उपाध्यक्षगण सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

नव-प्रोन्नत अधिकारियों में बीजीएच से डॉ आनन्द कुमार एवं डॉ अनिंदा मंडल, बोकारो इस्पात संयंत्र से अरुण कुमार, नरेश कुमार बेहरा, प्रकाश कुमार, राजन कुमार, संजीव रंजन सिंह, विजय कुमार, टी एस राजन (चासनाला कोलियरी स्थानांतरण) और हरि शंकर शर्मा (इस्को बर्नपुर स्थानान्तरण) को सीजीएम के पद पर प्रोन्नत किया गया है. इनके अलावा बीएसएल के कोलियरी डिवीज़न (सीसीएसओ) के राजीव तिवारी, एसआरयू के असित कुमार पॉल तथा झारखण्ड ग्रुप माइंस के एस आर पांडा (राउरकेला स्थानांनतरण) को भी सीजीएम के पद पर प्रोनत्ति मिली है.

निदेशक प्रभारी बी के तिवारी और अधिशासी निदेशकों ने सभी नव-प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *