मोदी के स्वागत में कश्मीर से आतंकी ललकार, 10 लोगों की मौत
मोदी के शपथग्रहण से पहले ही कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हो गया है और हमले में दस लोगों की जान चली गई है लगातार दस साल से देश की कमान संभालने वाले मोदी से कश्मीर नहीं संभल पा रहे ये सन्देश देने की कोशिश की गयी है जिससे मोदी के ऊपर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो रहा है अगला कदम क्या होगा। क्या एक एक आतंकी को चुन चुन के मोदी मरेंगे या ऐसे ही देश में आतंकी हमारे सुरक्षा को तोड़ के हमारे गृह में युद्ध छेरते रहेंगे।
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज पीएम मोदी समेत पूरा मंत्रिमंडल राष्ट्रपति भवन में शपथ ले रहा था वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि दस साल से लगातर सत्ता मे रहने के बाद भी नरेंद्र मोदी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह फेल साबित हो रहे है और कश्मीर में एक के बाद एक बड़े हमले हो रहें है और मोदी कश्मीर को नहीं संभाल पा रहे है फिर भी दुनिया में सुरक्षा को लेकर लगातार दंभ भरते नजर आ रहें है यहाँ बता दें कि मोदी के शपथ लेते ही इतना बड़ा आतंकी हमला हो गया है जिसमें दस लोगों ने अपनी जान गवां दी है जानकारी के मुताबिक हमले के बाद बस चालक ने लोगों की जान बचाने के लिए बस को नियंत्रित करने के लिए इधर उधर घुमाना शुरू किया जिसके बाद बस हवा में उछलते हुए गहरी खाई में गिर गई.
वहीं इस घटना को लेकर सवाल उठ रहा है कि मोदी के तीसरी बार शपथ लेते ही इतनी बड़ी घटना हो गई है तो आने वाले समय मे कितनी घटनाएं होंगी वही सरकार कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से फेल साबित हो रही है जिसका अंदाजा आप पिछले हमलो को देखकर लगा सकते हैं जिसमें पुलवामा हमला एक है जिसका आज तक पता नहीं चल सका कि इतनी बड़ी आतंकी घटना कैसे हुई और उसके पीछे किसका हाथ था। एक तरफ देश की सुरक्षा एजेंसिया मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर व्यस्त थी उधर रियासी के शिवखोरी से दर्शन कर वैष्णो देवी दर्शन करने जा रही यात्रियों की बस पर आतंकी हमला हो गया है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने योजना बनाकर बस को निशाना बनाया और बस पर ताबड़तोड़ फाइरिंग कर दिया वहीं हमले के बाद बस गहरी खाईं में गिर गई और 7 लोगों की मौत हो गई वहीं तीन यात्रियों की मौत आतंकियों की गोली लगने से हुई है।
रियासी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विशेष महाजन घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बस के खाई में गिरने के कारण दस लोगों की मौत हो गई है अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी यह बस तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी मंदिर ले जा रही थी वहीं अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत कार्य़ शुरू किया गया और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई.
वहीं इस आतंकी हमले को लेकर सरकार क्या कदम उठाती है और कश्मीर के में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या करती है. या फिर जनता को आतंकियों के डर के साएं में जीने के लिए मजबूर झोड़ देती है यह तो आने वाला वक्त तय करेगा।