स्वदेशी मेला के निमित्त भूमि पूजन आज संपन्न हुई
बोकारो: स्वदेशी जागरण मंच की बैठक जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित २१ वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला 2025 का भूमि पूजन दिनांक 27 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से मजदूर मैदान, सेक्टर-4,बोकारो में अनुमंडलाधिकारी, चास के करकमलों द्वारा सुनिश्चित हुआ है I विदित हो की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले वासियों की बहू प्रतिष्ठित 10 दिवसीय इस्पातांचल स्वदेशी मेला 6 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक यहाँ के सेक्टर 4 के मजदूर मैदान में लगने जा रहा है । जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है I I पूर्व की भांति बोकारो स्टील प्लांट, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड जैसे कंपनियां का स्टॉल बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े संस्थान एवं छोटे-बड़े उद्योग से संबंधित स्टॉल के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर बने सामानों का मिला-जुला संगम करने का एक प्रयास स्वदेशी जागरण मंच द्वारा किया जा रहा है I इस आश्य कि जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि मैदान में स्टाल निर्माण का कार्य 27 दिसंबर को भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हो जाएगा। सुजीत ने बताया कि अब तक लगे मेलों में से २०२५ सर्वोत्तम मेला बनाने का एक प्रयास है। ताकि मंच अपने मूल उद्देश्यों की प्राप्ति के निकट पहुंच सके।